views
तखतगढ़ । वैश्विक कोराना महामारी को लेकर लॉक डाउन की सुनिश्चित पालना करवाने ,व्यवस्थाओ एवं आमजन में जागरूकता को लेकर मंगलवार को सुमेरपुर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी रंजू रामावत ने विभिन्न प्रभागो के कोराना वॉरियर्स का पुष्पाहार पहनाकर बहुमान किया गया । मंगलवार दोपहर तखतगढ नगर पालिका परिसर पहुंची रामावत ने अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह कांबा ,डॉक्टर रामधन बैरवा ,डॉक्टर ओपी मीणा ,आयुर्वेद चिकिसक मिनाक्षी पंवार समस्त नर्सिंग स्टाप थाना प्रभारी हरजीराम ,मुख्य आरक्षक अल्ताफ खां ,आगंनवाडी कार्यकर्ता ,सोशल वर्कर के अलावा नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता दिग्विजय सिंह ,सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार ,सुरज चौधरी सहित विभिन्न क्षेत्र में समाज में जागरूकता संदेश पहुंचाने वाले संगठनो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस दौरान रामावत ने सेनेटाइजर ,मास्क भी वितरित किए । रामावत ने सफाई कर्मचारी यो की हौसला अफजाई भी की गई।प्रभारी अधिकारी कोराना स्क्रीनिंग टीम गजेन्द्रसिह तंवर के तखतगढ़ की कार्य योजना की तारीफ की