views
एजेंसी। जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। जबकि 159 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। मंगलवार को जयपुर में सर्वाधिक 72, अजमेर में 35, जोधपुर में 16, नागौर में 10, दौसा में 7, भीलवाड़ा व हनुमानगढ़ में 5-5, जैसलमेर, कोटा, सवाईमाधोपुर व टोंक में 2-2, झुंझुनूं में 1 कोरोना मरीज मिला है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा अब 1735 पर पहुंच गया है।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 18 अप्रैल को अस्थमा और अन्य गंभीर बीमारियों के चलते भर्ती कराए गए रामगंज के बाबू का टीबा निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। प्रदेश में सबसे पहले कोरोना का हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को 5 नए संक्रमित बढऩे से प्रशासनिक चिंता बढ़ गई है। यहां आखिरी पॉजिटिव केस 10 अप्रैल को सामने आया था। मंगलवार को एक साथ मिले चारों संक्रमित आरसी व्यास कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर व जवाहर नगर के निवासी है। आरसी व्यास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती है। विजय सिंह पथिक नगर निवासी 23 साल का युवक है, जबकि जवाहर नगर निवासी 45 साल का युवक और उसकी पत्नी 40 साल की पॉजिटिव पाई गई है। देर शाम 1 अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह सभी संक्रमित कैसे हुए, इसका पता लगाया जा रहा है। मंगलवार को ही केंद्र सरकार की 5 सदस्यीय दल पूरे देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बने जयपुर के रामगंज बाजार पहुंचा। यहां के कई इलाकों का दौरा करने के साथ दल ने सुभाष चौक, चार दरवाजा, माणक चौक इलाके में भी हालात का जायजा लिया।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 657, जोधपुर में 276, कोटा में 108, भरतपुर में 102, टोंक में 98 व नागौर में 71, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी है। इसके अलावा अजमेर में 59, झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ व दौसा में 20-20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 61 हजार 492 नमूनों में से 1735 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 54 हजार 100 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 657 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1735 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1672 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 274 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 97 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 87 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक है।