views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1799 हो गई है। प्रदेश में बुधवार सुबह तक 64 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें सर्वाधिक 44 अजमेर में, टोंक व कोटा में 6-6, जयपुर में 4, जोधपुर में 3, भरतपुर में एक मरीज शामिल हैं। प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना फैल चुका है और इससे अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। जिन जिलों में लम्बे समय से कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का ग्राफ थमा हुआ था, उन जिलों में नए संक्रमित मिलने से प्रशासनिक चिंता बढ़ गई है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि नए संक्रमित किनके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 661, जोधपुर में 279, कोटा में 114, टोंक में 104, अजमेर व भरतपुर में 103-103, नागौर में 71, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ व दौसा में 20-20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 61 हजार 492 नमूनों में से 1799 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 54 हजार 100 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 593 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1799 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1736 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 274 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 97 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 87 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक हैं।