6699
views
views
पिण्डवाड़ा। समीपवर्ती ग्रामपंचायत झाड़ोली के मुख्य मार्गो को किया सीज।विकास अधिकारी हनुवीर बिश्नोई ने झाड़ोली गांव का किया दौरा बेवज़ह बाहर न घूमने व मास्क लगाने की सख़्त हिदायत दी।साथ सोशल डिस्टेंसिग को लेकर भी आवश्यक दिशा दिए निर्देश प्रदान किए।कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर विकास अधिकारी बिश्नोई भी फील्ड में निरन्तर मुस्तैद दिख रहे हैं। झाडोलीी गांव के मुख्य रास्तों को भी सीज किया । जिसमें सिवेरा रोड एवं गाँव के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया , ताकि कोई बेवज़ह कोई आवागमन न कर सकें। झाड़ोली के युवा सरपंच कैलाश सुथार भी रात दिन निरन्तर गम्भीरता पूर्वक में दायित्वों का निर्वहन कर रहें है।