views
एजेंसी। जयपुर। राजस्थान में कोरोना से बुधवार को भरतपुर जिले के पथेना गांव की एक महिला की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत दर्ज की गई है। महिला की एसएमएस अस्पताल में मौत और गांव में अंतिम संस्कार के बाद उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट बुधवार सुबह पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना से यह 27वीं मौत है। प्रदेश में बुधवार दोपहर तक 133 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें सर्वाधिक 66 जयपुर में, 44 अजमेर में, टोंक में 7, कोटा में 6, नागौर में 4, जोधपुर में 3, भरतपुर, दौसा व सवाईमाधोपुर में एक मरीज शामिल हैं। प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना फैल चुका है।
भरतपुर जिले के पथेना भुसावर गांव की महिला की एसएमएस अस्पताल में मौत और गांव में अंतिम संस्कार के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि लीवर और डायबिटीज की बीमारी के कारण वे जयपुर में भर्ती हुई थी। उनके पहले सैंपल की 19 अप्रैल को प्राइवेट लैब में जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली थी। अगले ही दिन महिला की उपचार के दौरान 20 अप्रैल को मौत हो गई। इस वजह से उसका शव घरवालों को सौंप दिया गया। घर वालों ने उसी दिन गांव में लाकर शव दफना दिया। अब दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट एसएमएस जयपुर से पॉजिटिव आई है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 723, जोधपुर में 279, कोटा में 114, टोंक में 105, अजमेर व भरतपुर में 103-103, नागौर में 75, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, दौसा में 21, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 66 हजार 257 नमूनों में से 1868 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 58 हजार 552 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 837 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1868 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1805 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 328 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 97 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 87 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक हैं।