views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के धोलापानी में पैंथर के हमले में घायल एक बकरी की बुधवार को मौत हो गई। वनपाल त्रिलोकनाथ ने बताया कि बगदीराम मीणा निवासी सियाखेड़ी की बकरी खेत की मेड पर बंधी हुई थी कि मंगलवार शाम अचानक पैंथर ने बकरी पर हमला कर दिया बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनते ही बगदीराम ने जोर-जोर से शोर मचा कर पत्थर फेंके जिससे पत्थर बकरी को छोड़कर झाड़ीयों में चला गया। बकरी को लु लुहान हालत में बगदीराम उठाकर अपनी झोपड़ी में ले आया। बुधवार सुबह वन विभाग को सूचना दी जिस पर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई क्षेत्रिय वन संरक्षक अश्विनी प्रताप सिंह के निर्देश पर विभाग के वनरक्षक सुरेश मीणा अनुपम जाटव अनिल मीणा आदि मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली मौका पर्चा बनाकर मृत बकरी का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। साथ ही वनपाल त्रिलोकनाथ ने गांव में व जंगल के नजदीक खेतों में रहने वाले ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बच के रहने अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने व जंगल में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी।