views
छोटीसादड़ी। शहर में अन्नपूर्णा रसोई जन सेवा द्वारा जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य का शुभारंभ किया है। बुधवार को करीब 200 भोजन के पैकेट तैयार कर असहाय व जरूरतमंदों को वितरित किए गए। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय आपदा कोरोना से बचाव के लिए देश मे लगे लॉकडाउन के मद्देनजर अन्नपूर्णा रसोई, छोटीसादड़ी द्वारा जनसहभागिता से पालिका क्षेत्र में आने वाले दिहाड़ी मजदूरों, खानाबदोश परिवारों, जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन सेवा प्रकल्प प्रारम्भ किया गया। भोजन सेवा प्रकल्प में नगर के हर वर्ग के साथ कई भामाशाह अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर रहे है। तहसीलदार गणेशलाल पांचाल ने अन्नपुर्णा रसोई जन सेवा का निरीक्षण किया। वही इस संकट की घड़ी में तैनात कोरोना वारियर्स को अल्पाहार भी करवाया गया। इस दौरान रामचंद्र माली,ललित कासमा,प्रकाश कुमावत,अजित दुगड़,सुमित शर्मा,सुभाष पाटीदार,अरविंद साहु, अजय तम्बोली, पंकज सोनी,देवीलाल कुमावत, मनीष टेलर आदि दिनभर सहयोग कर रहे हैं।