5649
views
views

तखतगढ ।सुमेरपुर उपखंड के बलाना सरपंच के प्रयासो से बुधवार को बलाना- गुडिया गांव को हाइपो क्लोराइड का छिडकाव किया । सरपंच शंभूराम मीणा ने बताया कि बुधवार को तखतगढ़ नगर पालिका दमकल स्प्रे मशीन से छिडकाव को लेकर अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्रसिंह काबा से मिलकर कोराना महामारी से निबटने के लिए एवं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पंचायत के अधीन गुडिया व बलाना के लिए सहयोग मांगा । ईओ ने मशीन से दोनो गांवों में हाइपो क्लोराइड़ स्प्रे के लिए दमकल मशीन की स्वीकृती दी । ग्रामवासीयो ने तखतगढ़ ई ओ नरेन्द्रसिह काबा का आभार जताया
