views
निम्बाहेड़ा। कोरोना वायरस महामारी से लॉक डाउन को लेकर श्री सेवा संस्थान निम्बाहेड़ा द्वारा श्री झूलेलाल भवन आदर्श कॉलोनी में निर्धन, असहाय व्यक्तियों के लिए प्रारंभ की गई भोजन व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिदिन बढ़ती हुई आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बुधवार को 1500 भोजन के पैकेट बनवाए गये, जो नगर के विभिन्न वार्डों में वितरित करवाए गये। संस्था अध्यक्ष एवं संयोजक द्वारा नगर के सभी वार्डो तथा आसपास के क्षेत्रों सभी जरूरतमन्दो तक भोजन के पैकेट पहुचे इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
बुधवार को भोजन व्यवस्था के लाभार्थी पूर्व पार्षद श्रीमती रतन कुँवर एवं श्रीमति आशा देवी मंगनानी थे।
इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा प्रतिदिन कोराना वायरस का दृढ़ता से मुकाबला कर सेवा दे रहे योद्धाओं ( डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टोर, पुलिस कर्मी, मिडिया कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, नगरपालिका स्टॉफ, सफाई कर्मी व अन्य सेवादार) के लिए दोपहर एवं रात में 8 से 10 बजे तक चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था भी की गई।
संस्थान द्वारा भोजनशाला में सहयोग कर रहे सभी सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया है।