views
छोटीसादड़ी। लॉकडाउन में लोग घरों में बंद हैं। डॉक्टर देवदूत बनकर जान की बाजी लगाकर हमें बचाने में जुटे हैं। ऐसे में प्रशासन की आवाज बनकर जनता और कोरोना के बीच कोई खड़ा है,तो वो है पुलिस। अक्सर पुलिस की छवि कुछ कारणों से बहुत बेहतर नहीं रही है, लेकिन पूरे देश में कोरोना, पुलिस को मसीहा सा दिखा रही है। पुलिस दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा लिए हुए हैं। पुलिस सड़कों पर दिन और रात को पहरा दे रही है। छोटीसादड़ी वृत की सभी थाना पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में नाकेबंदी कर रखी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस दिन के साथ ही रात को भी हाइवे और मुख्य मार्गों पर पहरा दे रही है। पुलिस ने बेरिकेट्स लगा कर अपने-अपने क्षेत्रों में नाकेबंदी कर रखी। दिन हो या फिर रात पुलिस 24 घंटे पहरा देने में लगी है। बुधवार रात को क्षेत्र के कारुंडा चौराहा पर कॉन्स्टेबल सुरेशचंद्र जाट,मनोज मोहिल, आरएसी के राहुल,सुरेश ड्यूटी कर रहे हैं।