views
अब घर बैठे मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ................ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही ।राजस्थानने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से उपजे संकट के बीच आम रोगियों के लिए जिले ओपीडी मोबाइल वैन गुरुवार से शुरू की गईं। ये मोबाइल वैन सामान्य रोगियों को उपचार सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से उपजे संकट के बीच राजस्थान सरकार अपने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है ताकि आम जनता को चिकित्सा संबंधी कोई दिक्कत नहीं हो। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की ओपीडी मोबाइल वैन जिले के पांचों उपखण्ड मुख्यालयों के साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध होंगी। ओपीडी मोबाइल वैन सुविधा का लाभ उन सभी को मिलेगा जो लॉक डाउन के कारण चिकित्सा संस्थानों तक नही पहुँच पा रहे है। इस मोबाईल ओपीडी में नि:शुल्क जाँच एवं दवाएं भी आमजन हेतु उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों या पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों से किसी तरह का दुर्व्यवहार या बदतमीजी बर्दाशत नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिले से कोरोना संदिग्धों की भेजी गई अब तक की 577 रिपोर्ट में से 517 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 60 की रिपोर्ट अभी तक पैंडिंग है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का द्वितीय चरण डोर टू डोर सर्वे कार्य जारी है।