views
नून(सिरोही)। बढ़ते कोरोनो महामारी के प्रकोप के चलते सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के कारण संघवी शान्तिबाई रिखबचंद पूनमचंद मोदरेसा राठौड़ जैन परिवार फूंगणी ने फूंगणी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों, गरीब परिवारों और झुग्गी झोपडिय़ों में जाकर राशन किट का वितरण किया गया और इस वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया और बचाव के उपाय बताए।फूंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर कई गरीब परिवार ऐसे है जिनके घर पर चूल्हे नहीं जल रहे जिससे संघवी शान्तिबाई रिखबचंद पूनमचंद मोदरेसा राठौड़ जैन परिवार फूंगणी ने लोगों को भोजन किट बनाकर प्रत्येक व्यक्ति को दिया इस अवसर पर भोजन किट 70 लोगों की राशन सामग्री वितरित की गई।फूंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ने संघवी शान्तिबाई रिखबचंद पूनमचंद मोदरेसा जैन परिवार फूंगणी का आभार व्यक्त किया।इस किट में आटा, तेल दाल, चावल, आलू, नमक, मिर्च ,शंकर ,चायपत्ती ,साबुन ,व हल्दी इत्यादि सामग्री है।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी जोगेश टेलर ,पुजारी भवरलाल रावल ,खीमाराम माली फूंगणी ,वार्ड पंच हीराराम सुथार ,रतन भाटी भाटी ,छगनलाल पुरोहित ,प्रकाश प्रजापत ,मौजूद रहे।