views
सिरोहीी (ग्रामीण) | वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गरीब तबके व मजदूर वर्ग के परिवारों को जैन समाज सिलदर कि ओर से 214 भोजन सामग्री के किट ग्राम पंचायत को सौपे गये | शांतिलाल जैन ने बताया कि हमारी समाज के भामाशाहो ने चंदा एकत्रित करके गरीब व मजदूर वर्ग के लोगो के लिये भोजन सामग्री के किट तैयार करवा के स्थानीय ग्राम पंचायत को सौपे जिनका वितरण किया जा रहा है | सरपंच प्रतिनिधि गोमाराम देवासी ने बताया कि जैन समाज सिलदर द्वारा पूर्व मे 107 व आज 107 किट भोजन सामग्री के हमें दिये गये है जिनका ग्राम पंचायत द्वारा गठित कमेटी द्वारा वितरण किया जा रहा है | वही केराराम चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदर मे कार्यरत समस्त चिकित्सा कर्मियों के लिये चाय व नास्ते की 3 मई तक सुविधा करवाने का बीड़ा उठाया हैं | गौरतलब है की इस महामारी मे कई भामाशाह किसी ना किसी रूप मे अपना योगदान देते नजर आ रहे है |इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गोमाराम देवासी ,उप सरपंच महिपाल सिंह , वार्ड पंच जेमतराज माहेश्वरी जैन संघ से शांतिलाल जैन ,वरुण जैन, रमण भाई जैन, भूराराम पुरोहित, राजेन्द्र पुरोहित व प्रमोद मेघवाल मौजूद रहे।