views
सिरोहीी। कोरोना महामारी चलते सिरोही जिले मे ग्रीन जॉन की स्थिति होने से जिले मे 20 अप्रैल से लोगो को सशर्त कुछ आंशिक छूटे दी गई है | जिसमे दुपहिया वाहनों पर आवश्यकता अनुसार 1 व्यक्ति व चार पहिया वाहनों मे चालक व 1 अन्य व्यक्ति को ही आवाजाही करने के निर्देश दिये गये है | लेकिन इन सब नियमों को ताक पर रखकर लोग अपने घरो से बहार निकल कर दुसरे तीसरे गांवो मे आ जा रहे है | जिले के सीमावर्ती गांव सिलदर मे अस्थाई पुलिस चौकी है जिसमे इन दिनों पुलिस के चार जवान व 3 अन्य आरएसी के जवानो को तैनात किया गया है| इस गांव मे आस पास के करीबन 12 से तेरह गांवो के लोग अपनी रोजमर्रा की वस्तुओ सहित बैंक व हॉस्पिटल मे आते है | यहां पर पुलिस जवान तैनात होते हुए भी लोग मॉडिफाई लॉक डाउन के नियमों की अवेहलना करते नजर आये तो पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए उन्हें रोककर पूछताछ की | वाहनों मे अनावश्यक आवाजाही करने वाले लोगो को पुलिस ने गांव मे घुसने से पहले ही वापस लौटा दिया | दोबारा इस तरह से बहार घूमने वालों लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा व बाहर निकलने पर मुँह पर मास्क बांधने की हिदायत दी |