8337
views
views
आहोर(घाणा)। राजपुरोहित समाज के आराध्य देव संत श्री खेताराम महाराज की 108 वां जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ रायथल द्वारा लापसी बनाकर गौ माता को खिलाई। अखिल विश्व राजपुरोहित खेतश्व युवा संघ के कार्यकर्ता नरेश कुमार राजपुरोहित ने बताया कि देश व राज्य मेें चलते लॉकडाउन व सरकार के आदेश की पालना करते हुए अपने अपने घर पर श्री खेताराम महाराज के 108 वें जन्म कल्याण महोत्सव के पावन अवसर पर गो कृत से दीप प्रज्जवलित किए गए। भारत पूर्ण रूप से कोरोनावायरस से मूक्त हो गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगे ऐसे प्रार्थना करते हुए गौ माता हेतु लडू,प्रसाद व सुबह लापसी वितरण किया गया । लॉक डाउन का पालन करते हुए नरेश कुमार , विक्रसिंह, रुपसिंह, प्रकाश सिंह व सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए कार्यकर्ता मुस्तैद थे।