views
छोटीसादड़ी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के कारण राज्य में कर्फ्यू ग्रस्त ईलाकों, कोरोना संक्रमण के हॉटस्पाट एवं लॉकडाउन से प्रभावित क्षेत्र में कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियां तथा किडनी, हाईपरटेन्शन, डायबिटीज, खांसी, बुखार, जुखाम आदि के मरिजों तथा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा केन्द्रों पर पहुंचने में असुविधा हो सकती हैं जिसके तहत ब्लॉक छोटीसादड़ी में संचालित एमएमवी वाहन के माध्यम से गुरुवार को स्वरूपगंज गांव में केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 20 मरीज लाभान्वित हुए। केम्प में डॉ तेजपाल कटेवा चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटीसादड़ी मय एमएमवी टीम ने अपनी सेवायें प्रदान की। केम्प का निरीक्षण बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर ने किया गया। इसी क्रम मे आगामी केम्प 24 को ग्राम ढावटा, 25 को देवांगमाता, 26 को मानपुराजागीर, 27 को उण्डावेला, 28को आचारी, 29 को मानपुरा भाटिया, 30को चौकीखेड़ा, 01 को कारूण्डा मोड़, 02 को जलोदा जागीर, 03 को गागरोल में आयोजित किये जायेंगें।