4641
views
views
पालड़ी एम। पालडी एम थाना के थानाधिकारी पूराराम दहिया थाना हल्का क्षेत्र में दौरा कर गांव के मौजूद व्यक्तियों की मीटिंग ली। उनको कोरोनावायरस की जानकारी के साथ मॉडिफाई लोक डाउन की विस्तृत जानकारी व उसका पालन करने के लिए निवेदन किया। गांव में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में तुरंत बीट कांस्टेबल को सूचना देवें। मेडिकल चेक कप करवा सकें। गांव के लोगों को बताया की अपने अपने गांव में इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति परिवार भूखा ना रहे, अगर ऐसा कोई हो तो तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं। लोगों को मास्क लगाकर ही जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें की हिदायत दी। इस दौरान अमराराम, प्रवीण सिंह, हरीश कुमार एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।