चित्तौड़गढ़ / निम्बाहेड़ा - निकाला फ्लैग मार्च, सड़कों पर बिछाए पुष्प, लोगों ने ताली बजा किया स्वागत
views

निम्बाहेड़ा। लॉक डाउन की पालना को लेकर गुरुवार शाम निंबाहेड़ा में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें कोरोना योद्धाओं का नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगरवासियों ने कोरोना योद्धाओं के स्वागत में सड़क पर फूल बिछा दिये। जब फ्लैग मार्च निकला तो सभी ने ताली बजा कर कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की। जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य नगर की जनता शांतिपूर्वक लॉक डाउन की पालना करें व अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। इसी उद्देश्य को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया था। फ्लैग मार्च में उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा के अलावा निंबाहेड़ा डिप्टी जगराम मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी के अलावा पुलिस जाब्ता मौजूद था। फ्लैग मार्च के का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। लॉक की पालना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं के स्वागत के लिए नगरवासियों ने विशेष इंतजाम किए। फ्लैग मार्च निकलने से पहले ही फ्लैग मार्च के पूरे मार्ग में पुष्प बिछा दिये, जिसके ऊपर से फ्लैग मार्च गुजरा। जिस जिस मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकला उसके दोनों तरफ नगरवासी खड़े होकर ताली बजाते हुए कोरोना योद्धाओं की हौंसला अफजाई करते दिखे।
