views
लाखों रुपए के अवैध बीड़ी सिगरेट पान मसाला किया जब्त
सुमेरपुर/ सांडेराव। सुमेरपुर शहर में लॉक डाउन को लेकर गुटखा, बीड़ी , सिगरेट, तंबाकू आदि पर राज्य सरकार द्वारा पूर्णतया प्रतिबंध है और उस पर रोक लगी हुई है उसके बावजूद भी शहर में दुकानदारों द्वारा दुगुना से अधिक भाव लेकर प्रतिबंधित सामान बिना रोक-टोक धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा गुटखा , तंबाकू बिक्री पर रोक लगाई थी। उसी को लेकर जिला प्रशासन व उपखंड अधिकारी के निर्देशन में जब्ती की कार्रवाई की गई । गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर में एक दुकान पर कार्रवाई की गयी । वहां दुकान से प्रतिबंधित पॉलिथीन व भारी मात्रा में अन्य प्रकार के गुटखा तंबाकू आदि पाया गया । जिसे पालिका प्रशासन ने जप्त किया । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य ने बताया कि शहर के अंदर पॉलीथिन और अवैध रूप से गुटखा, मिराज ,जर्दा तंबाकू बिकने की सूचना बार बार मिल रही थी । जिसको लेकर पॉलिथीन एवं गुटखा जर्दा जब्ती की कार्रवाई की गई। जब्ती में 110 किलो पॉलिथीन जब्त की गई और इसके अलावा विभिन्न प्रकार का गुटखा व जर्दा विभिन्न कंपनी 4 छोटे बॉक्स एवं एक बड़ा प्लास्टिक बॉक्स में जब्त की गई । जबकि गई उक्त गुटखा एवं पान मसाला सामग्री की अनुमानित कीमत बाजार के मूल्य के आधार पर तकरीबन 2 लाख की मानी जा रही । उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी और इसके अलावा जिनके गोदाम पर पॉलिथीन व गुटखा ज्यादा मात्रा में रखने की जानकारी मिली है उनके खिलाफ भी नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी ।