6321
views
views

सांडेराव।निकटवर्ती लापोद ग्राम पंचायत को भामाशाहो द्धारा लगातार सहयोग मिल रहा है लापोद गाँव में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद गाँव में अभी तक कफर्यू लगा हुआ है ऐसे में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह का सहयोग भरपूर रहा है। ऐसे में आज भामाशाह पवनपालसिंह जोधा ने लापोद ग्राम पंचायत को खाद्य सामग्री के 25 किट सौपे गये ।इस दौरान सरपंच ममता कंवर, गुणेशसिंह ग्राम विकास अधिकारी, मोहन मीणा , मौजूद थे
