views
सुमेरपुर । नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गुटखा एवं तंबाकू का पकड़ा जखीरा गोदाम , शुक्रवार को सुमेरपुरमें श्री राम स्टोर के तीन गोदामों पर नगरपालिका की संयुक्त कार्यवाही।बड़ी संख्या में गुटखा,तम्बाकू बरामद किया।श्री राम स्टोर के मालिक क्षेत्र के सबसे बड़े गुटखा का बताया जा रहा कारोबारी, राज्य सरकार द्वारा रोक लगाने के बाद भी रिटेलर गुटखा व्यापारियों को ऊंचे दाम पर बेचे जा रहे थे गुटखा एवं तंबाकू, कुछ दिनों पूर्व भी इस दुकान को पालिका द्वारा सीज किया गया था।कल गुरुवार को कसाई मोहल्ले से दो लाख लागत गुटखा तंबाकू किया था जप्त वही अधिशाषी अधिकारी ने इस सम्बंध में इशारों इशारों में बता दिया था कि एक और गुटखा के हॉलसेल बड़े व्यापारी का हो सकता है खुलासा । नगर पालिका प्रशासन ने गोदामों पर की छापेमारी लाखों के गुटखा एवं तंबाकू समेत विभिन्न प्रकार के उत्पादक जब्त किया । सुमेरपुर शहर में और भी गुटखा व तंबाकू के उत्पादकों पर होगी कार्रवाई।