views
लापोद निवासी ने कोरोना से जंग जीती मांगीलाल लौटे अपने पैतृक गांव
प्रशासन ने तालिया बजाकर किया स्वागत
सीधा सवाल साण्डेराव
कोरोना से जंग जीतकर अपने गाँव लापोद लौटे मांगीलाल का माला पहनाकर प्रशासन ने स्वागत किया गया घर में प्रवेश से पहले मांगीलाल कि मां ने उसे तिलक लगाकर फूल बरसाए
आज दोपहर मांगीलाल ठीक होकर अपने गांव लापोद पहुंचे पाली से एम्बुलेंस से मोतीबाग चौराहा लापोद से तहसीलदार जवाहरराम चौधरी, थाना प्रभारी हरजीराम जाणी, पीइइओ सुरेश कुमार, सेक्टर प्रभारी विजय आनंद व्यास, आरआई नारायणलाल, ग्राम विकास अधिकारी गणेश सिंह, एडवोकेट नारायणलाल सहित के सानिध्य में आए पॉजिटिव मांगीलाल का परिजनों, ग्रामीणों व कर्मचारियों ने फूल बरसाते हुए तालियों से स्वागत किया गया। इस दौरान
ग्राम विकास अधिकारी गणेश सिंह रोजगार सहायक प्रेमाराम चौधरी पंचायत सहायक भरता कवर कविता वैष्णव प्रकाश कुमावत ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक महोदय लक्ष्मी चंद मीणा पशुधन सहायक देवेंद्र सिंह मेड़तिया विक्रमसिंह पिचावा आदि मौजूद रहे