views
तखतगढ़ । देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगो को राहत पहुंचाने के लिए उज्जवला कनेक्शन के तहत गैस सिलेण्डर बुक करवाने पर सरकार द्वारा आगामी 3 माह तक आपके खातें राशि हस्तातरित की जाएगी। तखतगढ स्थित इण्डेन गैस सर्विस के दलपतसिंह ने बताया कि पूरे देश में जिन-जिन लोगो द्वार उज्जवला गैस कनेक्शन लिए गए है।उन्हें माह अप्रैल-मई और जून 2020 के लिए उनके बैंक खाते में प्रथम किश्त की राशि जमा करा दी गई है। जिनके खाते में उज्जवला योजना के तहत पहली किश्त आई है वह इस राशि का उपयोग 30 अप्रैल तक सिलेण्डर लेने के बाद ही दूसरी किशत की राशि उपभोक्ताओं के खाते मेंजमा की जाएगी साथ ही गैस सब्सिडी का पूरा लाभ अलग से मिल पाएगा। उन्होंने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के उपभाक्ताओं को 30 अप्रैल तक सिलेण्डर लेकर सरकार की योजना का फायदा लेने की अपील की। उन्होंने उज्जवला कनेक्शन के लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि 30 अप्रैल तक अपना सिलेण्डर बुक करवा ले ताकि सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसे आपको सीधे बैंक खाते में भेज दिए जाएगें। सिलेण्डर बुक नहीं करवाने पर आपको द्वितीय किश्त नहीं प्राप्त होगी।