views
मोहन देशप्रेमी
जावाल। अहमदाबाद हाँटस्पाट होने के कारण गुजरात राजस्थान सीमा सील होने के बावजुद गुजरात से चोरी चुपके से प्रवासी लोगों द्वारा जिले में प्रवेश करने को लेकर जिला प्रशासन सजगता के साथ अब सतर्क व सख्त हो गया । कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के साथ जावाल ग्रामीणों की जागरुकता अल सवेरे को देखने को मिली । निगरानी सतर्कता कमेटी के अध्यक्ष ठा.रामवीरसिंह देवड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निगरानी सतर्कता कमेटी जावाल के कार्यकर्ताओं ने शुकवार से ही गाँव में प्रवेश होने वाले सभी रास्तो को लॉक डाउन कर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर दी है । शुक्रवार रात्री 12 बजे से गाँव में प्रवेश होने वाले हर नाको व रास्तों पर खडे होकर वाहनो की सघन जॉच व संदिग्ध लोगो पर निगरानी रखना शुरु कर दिया है। उन्होने बताया शनीवार को ग्राम रक्षक दल का गठन किया जायेगा । रात्रि गश्त दल में सरपंच विक्रम राणा, तुलसीराम पुरोहित, गोविंद पुरोहित रमेश टेलर, तेजाराम मेघवाल, केसाराम मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।