views
31 मई तक बिल जमा कराने पर पांच प्रतिशत की छूट
सीधा सवाल । निम्बाहेड़ा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि को बिलों से प्राप्त राशि की आधी रेवेन्यू ही प्राप्त हुई हैं। वह भी केवल क्षेत्र के सीमेन्ट उद्योगों से ही प्राप्त हुई हैं। जहां एवीएनएल की मासिक रेवेन्यू 8 करोड़ के लगभग होती हैं। उसमें से इस माह 4 करोड़ ही जमा हुई हैं। एईएन पीसी बैरवा ने बताया कि निगम द्वारा व्यवसायिक एवं आवासीय उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिल की राशि जमा कराने पर पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही हैं। बिल जमा कराने पर बिल की पांच प्रतिशत राशि उनके अगले बिल में अग्रिम जमा कर दी जाएगी। बैरवा ने बताया कि निगम द्वारा विद्युत प्रवाह निर्बाध जारी रखने के लिए अलग अलग स्तर पर तैयारियां की गई हैं। ठेकेदार एवं निगम के कर्मचारी नियमित रूप से लाईन मरम्मत आदि कार्यों में लगे हुए हैं। इसके लिए अतिरिक्त संविधाकर्मी भी लगाए गए हैं। सभी कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखा जा रहा हैं। शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा हैं।