views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में वन क्षेत्र से लगातार खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ वन रेंज की टीम ने शनिवार देर रात्रि घटियावली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 टन से अधिक खैर की लकड़ी जप्त की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तस्करी के काम में आने वाले चार वाहनों को भी जप्त किया है। वन विभाग की और से वन क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी तब उस क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट भी हुआ था। इससे टीम थोड़ा सतर्क हो गई।
इसके बारे में जानकारी देते क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ वन क्षेत्र में लगातार खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसमें लगातार वन विभाग की टीम की ओर से निगरानी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर उपवन संरक्षक के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने शनिवार देर रात्रि घटियावली वन क्षेत्र में खैर के पेड़ को काटते हुए तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा है। इसके अलावा मौक़े से कटी हुई 6 टन से अधिक खैर की लकड़ी जप्त की गई है। इसकी बाजार में अनुमानित करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मौके से एस्कॉर्टिंग में काम आने वाली स्कॉर्पियो, खैर की लकड़ी भरे हुआ एक ट्रैक्टर और दो बाइक, एक पीली बत्ती, एक तलवार जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों ही आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया इस कार्रवाई की निगरानी के दौरान दो बार नर और मादा पैंथर का मूवमेंट भी देखने को मिला।
नील गाय पर किया था हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम रात को झाड़ियों में छिप कर बैठी थी। इसी दौरान एक पैंथर के जोड़े ने नील गाय पर हमला कर दिया। इस पर पैंथर छलांग लगा कर वन विभाग की टीम के पास पहुंच गया। एक दम से नील गाय व पैंथर के आने से टीम सकते में आ गई।