views
जयपुर। एजेंसी। राजस्थान में कोरोना से शनिवार को एक अधेड़ की मौत हो गई। यह प्रदेश में संक्रमण से 33वीं मौत है। प्रदेश में शनिवार को 27 नए संक्रमितों का पता चला है। इनमें अजमेर में सर्वाधिक 8, जोधपुर व झालावाड़ में 5-5, कोटा में 4, धौलपुर में 2 व भरतपुर, डूंगरपुर व जयपुर में 1-1 नया मरीज मिला है। प्रदेश में कोरोना का दायरा 26 जिलों में फैला हुआ है। अब तक यहां 2061 मरीज मिल चुके हैं। राजधानी जयपुर के रामगंज क्षेत्र स्थित योगी का टीबा निवासी 65 वर्षीय महिला को 23 अप्रैल को कोरोनरी अर्टरी डिजीज के कारण भर्ती करवाया गया था। उन्हें 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उनकी 25 अप्रैल को मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 778, जोधपुर में 321, कोटा में 148, टोंक में 115, अजमेर में 114, भरतपुर में 108, नागौर में 93, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 29, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, उदयपुर में 4, करौली व धौलपुर में 3-3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 संक्रमित हैं। ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर के आर्मी कैम्प में क्वारेंटाइन किए गए भारतीय नागरिकों में से 457 को अब तक श्रीनगर, लद्दाख व श्रीनगर भेजा जा चुका है। प्रदेश में अब तक 78 हजार 993 नमूनों में से 2061 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 71 हजार 806 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 126 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2061 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1998 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।