views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। परशुराम जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना कर राशमी में निर्माणाधीन भगवान परशुराम पैनोरमा पर सांसद सीपी जोशी और विधायक अर्जुनलाल जीनगर पूजा अर्चना कर आरोग्य और शांति का आशीष मांगा। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर सहित गणमान्य जन मौजूद रहे। सांसद जोशी के राशमी पहुंचने की सूचना पर कार्यकर्ता ओर क्षेत्रवासी भी जमा होने लगे तो सोशल डिस्टेंस की बात कहते हुए जोशी ने लोगों को इस दिशा में जागरूक करने और लॉक डाउन की पूरी पालना मैं सकारात्मक सहयोग देने का आह्वान किया। पैनोरमा स्थल पर कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। राशन वितरण और स्वास्थ विभाग के सर्वे के बारे में जानकारी जुटाकर कार्यकर्ताओं को आपदा की इस घड़ी में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया। सांसद जोशी ने बाहरी लोगों के आने की सूचना तत्काल चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन को देने का आह्वान किया ताकि जिले को पूरी तरह से कोरोना से मुक्त रखा जा सके। साथ ही आपदा की इस घड़ी में घरों में रहने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहने का भी आह्वान किया। मौके पर एकाएक कार्यकर्ताओं के एक साथ जमा होने को लेकर सांसद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाली घड़ी परीक्षा की घड़ी है और किसी भी कार्यक्रम के अवसर पर कार्यकर्ताओं को एक साथ एकत्रित नहीं होना चाहिए सोशल डिस्टेंस ही कोरोना जैसी आपदा मैं सुरक्षित रहने का उपाय है। सांसद जोशी के राशमी पहुंचने पर परशुराम पैनोरमा में स्थापित प्रतिमा के अनावरण की जानकारी सार्वजनिक हो गई इस पर सांसद जोशी ने सीधा सवाल को बताया कि आपदा की इस घड़ी में कोई अनावरण नहीं किया गया लेकिन पैनोरमा में स्थापित प्रतिमा पर जो कपड़ा लगाया गया था पुराना होकर जीर्ण शीर्ण हो गया था जिसे बदला गया है। आज की घड़ी में किसी प्रकार की कार्यक्रम नहीं किया जा रहे हैं साथ ही कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस बात की जागरूकता लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और लोग डाउन के नियमों का पालन करें जिससे कोरोना को हराया जा सके। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं से भी सांसद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए यथासंभव आवश्यकतानुसार लोगों की मदद करने का भी आह्वान किया है ताकि सामूहिक भागीदारी से एक आपदा की घड़ी सबको कंबल मिल सके और किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।