views
छोटीसादड़ी। ️कोरोना संक्रमण से जारी जंग के बीच जरूरतमंदों की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाए जुटी हुई है। जरूरतमंदों तक खाना एवं अन्य सामग्री भामाशाहओ के सहयोग से पैकेट तैयार कर जरूरतमंद तक पहुंचा कर राहत देने का प्रयास कर रही है। संस्थाओं के साथ-साथ समाजसेवी भी असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए बराबर योगदान दे रहे हैं। जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने में जनता रसोई सेवा प्रकल्प, हेल्पिंग हैंड्स एवं अन्नपूर्णा रसोई जन सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा अथक प्रयास कर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में खाना व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। जरूरतमंदों की सेवा के लिए पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी अपना योगदान दे रही है। इन संस्थाओं द्वारा पोहा, चाय, बिस्किट सहित कई खाने की वस्तुएं जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन पहुंचाई जा रही है। वही रमजान के पवित्र माह में दाऊदी बोहरा समाज के समाज जन भी जरूरतमंद की सेवा में पीछे नही है। जनता रसोई सेवा प्रकल्प सदस्य दीपमाला भरत वैष्णव व पार्षद मनीष उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को रमज़ान के पावन और पवित्र मास में बोहरा समाज की समाजसेवीका फ़ातेमा पत्नि शेख खोजेमा भाई बोहरा द्वारा करीब 1500 जरूरतमंदों को भोजन कराया। समाजसेवी फातिमा द्वारा हेल्पिंग हैंड्स संस्था को 152 कच्ची सामग्री कीट दिए गए।