views
सैम्पल्स का बैकलॉग खत्म करने के कारण बढ़ सकता है संक्रमितों का आंकड़ा
जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में लॉकडाउन के दूसरे फेज के 11वें दिन 49 और नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार को जयपुर में 15, जोधपुर में 10, अजमेर में 6, झालावाड़ और कोटा में 5-5, भरतपुर, धौलपुर में 2-2 और डूंगरपुर, झुंझुनूं, चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद में एक-एक संक्रमित मिला। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 2083 संक्रमित हो गए। संक्रमण के चलते जयपुर के रामगंज इलाके में रहने वाली 65 साल की महिला की मौत हो गई। महिला को 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा कोटा में मकबरा निवासी एक अन्य 32 वर्षीय युवक की मौत हुई है। युवक को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 22 अप्रैल को एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया था। युवक की 24 अप्रैल को मौत हो गई थी, शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुुष्टि हुई। अब तक संक्रमण से राज्य में 34 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना का दायरा नए जिलों चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद के साथ 28 जिलों तक फैल गया है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 792, जोधपुर में 326, कोटा में 149, टोंक में 115, अजमेर में 112, भरतपुर में 109, नागौर में 93, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 29, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, उदयपुर में 4, करौली व धौलपुर में 3-3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद में 1-1 संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सैम्पल्स का बैकलॉग खत्म करने के लिए 4 हजार सैम्पल दिल्ली की निजी लैबों में भेजे गए हैं। 24 से 36 घंटों में इनकी रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
प्रदेश में अब तक 78 हजार 993 नमूनों में से 2083 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 71 हजार 806 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 104 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2083 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2020 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।
देश में दिल्ली, केरल और मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज करने की तर्ज पर एसएमएस अस्पताल की ओर से डोनर तैयार करने के बाद सरकार ने संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने के लिए आईसीएमआर से मंजूरी मांगी है। अनुमति मिलते ही एसएमएस इसका इस्तेमाल करने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल बन जाएगा। जयपुर अभी रेडजोन में है। यहां नगर निगम क्षेत्र में दुकानें खोलने को लेकर अभी छूट नहीं दी गई है।