views
जालौर। जिले में शनिवार को मौसम ने मिजाज बदला। शहर को छोडकऱ जिले के कस्बों व गांवों में तेज हवा के साथ कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश दौर शुरू हो गया। बारिश के दौरान सडक़ें तरबतर हो गई। दोपहर की पड़ी तेज धूप व गर्मी के बाद इस बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।आहोर शहर को छोडकऱ आहोर। क्षेत्र के भादाजुन पाचोटा मुलेवा में बिजली गर्जन के साथ रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। लोगों ने भी इससे राहत महसूस की। वहीं गांव में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। इसी तरह जिले के कई कस्बों व गांवों में तेज हवा के साथ हुई बारिश से सडक़ें तरबतर हो गई।बिजली की चली आंख-मिचौली पाचोटा अरावली पर्वतमालाओं सहित कस्बे में तेज हवा के साथ बरसे बादल से मौसम खुशनुमा हो गया। तेज हवा के साथ गुल हुई बिजली की काफी देर तक आंख-मिचौली चलती रही।कस्बे में शनिवार अलसुबह से आसमान में बादलों की वजह से सूर्य की लुक्का-चिप्पी बनी रही। शाम 4 बजे बाद एकाएक तेज हवा के साथ बिजली गुल हो गई। आसमान से राहत की बूंदाबांदी शुरू हुई जो धीरे-धीरे बढ़ते तेज हो गई। सडक़ें पानी से तर-बतर हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया। करीब आधे घंटे तक चली बारिश से लोगों ने राहत महसूस की।वन्यजीवों के लिए राहत की बारिश बैशाख मास की इस बारिश से जहां पर्वतमालाओं के रास्ते बहते नालों में खड़े भर गए। इससे वन्यजीवों की पेयजलापूर्ति सम्भव बन पाएगी। अरण्य की पर्वतमालाओं में भभकता दावानल एकदम शांत हो गया है।