11949
views
views
सीधा सवाल। विभिन्न वर्गों को राशन सामग्री मुहैया कराने वाले राशन डीलर भी अब मुख्यमंत्री कोविड-19 कोष में आर्थिक सहायता देंगे इस सहायता को जुटाने के लिए संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने प्रदेश अध्यक्ष सरताज अहमद को पत्र लिखकर प्रदेश स्तर पर इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया है। जिलाध्यक्ष शेखावत ने पत्र में आग्रह किया है कि आपदा की इस घड़ी में सामूहिक सहयोग से परिस्थितियों से निपटा जा सकता है इसके लिए प्रत्येक राशन डीलर अपने अप्रैल माह कमीशन में से 500 रुपये काटकर सीधे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करना चाहते हे, जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में राशन डीलरों की भी भागीदारी आर्थिक रूप से भी सुनिश्चित हो सके।