views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से सोमवार को 5 मौतें हुई। चार मौतें जयपुर में और 1 मौत भरतपुर में हुई है। इनके साथ ही राज्य में कोरोना से मृतकों की तादाद 46 हो गई है। प्रदेश में सोमवार दोपहर तक 49 नए मरीज मिले। इनमें जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8, जोधपुर में 6, कोटा में 4 तथा अजमेर, भीलवाड़ा व जैसलमेर में 1.1 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश के 28 जिलों में अब तक कुल 2234 संक्रमित हो गए हैं। मृतकों का विस्तृत ब्यौरा चिकित्सा विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है।
राज्य में 14 अप्रैल के बाद कोरोना के संक्रमण की वृद्धि दर में कमी दर्ज की गई है। यदि लॉकडाउन प्रथम में संक्रमण में हुई वृद्धि दर के अनुसार ही आज भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता तो कोरोना संक्रमितों की तादाद 4077 हो सकती थी, जबकि संक्रमण के फैलाव पर अपनाई गई रणनीति के परिणामस्वरूप आज संक्रमितों की संख्या 2234 तक ही पहुंची है। अब चिंता का विषय यह है कि जिन जिलों में कोरोना के रोगी पूर्णतया ठीक हो रहे हैंए वहां नए संक्रमित मिल रहे हैं। भीलवाड़ा में सोमवार को मिले 1 अन्य रोगी ने प्रशासनिक चिंता बढ़ा दी है। राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 669 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 313 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 827, जोधपुर में 370, कोटा में 162, अजमेर में 124, टोंक में 123, नागौर में 113, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 39, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 34, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, धौलपुर व उदयपुर में 5-5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद में 1.1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 87 हजार 777 नमूनों में से 2234 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 80 हजार 830 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 713 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2234 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2171 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।