4851
views
views
छोटीसादड़ी। लॉकडाउन के चलते प्रशासन को सख्त हो गया है। कारुंडा गांव में ड्रोन कैमरा स्टेशन स्थापित कर बॉर्डर क्षेत्रों में निगरानी शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि एसपी पूजा अवाना के निर्देश में छोटीसादड़ी तहसील की बॉर्डर सीमाए ड्रोन कैमरेे की नजर में रहेगी। सोमवार को ड्रोन कैमरा छोटीसादड़ी में घुमाया गया है। लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरे की निगरानी रहेगी। पुलिस विभाग का कार्य ड्रोन कैमरे में की निगाह में रहेगा। पुलिस ने बताया कि बाइक पर घूमने वालों और 144 धारा का उल्लंघन करने वालों पर लॉकडाउन नियमों की पालना नहीं करने वालों पर मुंह पर मास्क नहीं लगाने वालों पर सड़कों पर घूमने वाले घरों से बाहर निकलने वालों पर और दुकानदार चोरी चुपके सामान देने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी। और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।