views
सीधा सवाल पांचोंटा
उपखंड़ मुख्यालय आहोर के ड़ोड़ियाली ग्राम पंचायत के अतॅगत आलावा ग्राम में नरेगा कार्य स्थल पर कोविड़ व बाल विवाह रोको अभियान के तहत जागरूक किया गया है । विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने नरेगा श्रमिकों को बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया है वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के द्वारा बाल विवाह रोको अभियान के तहत जागरूक किया कि बाल-विवाह प्रतिषेद अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने पर दो साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच बलाराम देवासी द्वारा महानरेगा योजना के तहत चल रहें कायॅ का निरीक्षण किया जिसमें 60 श्रमिक उपस्थित रहे हैं व कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाने की हिदायत दी गई वहीं सरपंच बलाराम देवासी द्वारा श्रमिकों को मास्क वितरण किए गए व ग्राम पंचायत के कोविड़ कंटोल रूम पर भी पीईओ तगाराम से प्रवासी जनों की जानकारी ली गई व व्यवस्था के बारे जानकारी ली गई इस अवसर पर सरपंच बलाराम देवासी, पीईओ तगाराम, कनिष्ठ लिपिक गणेश यादव व पंचायत के कोविड़ टीम के सदस्य उपस्थित रहे हैं