views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में 73 नए संक्रमित मिले। इनमें जयपुर में 23, कोटा में 19, जोधपुर में 14, अजमेर में 11, टोंक में 3, धौलपुर में 2 व सीकर में 1 नए मरीज का पता चला। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना के 2335 मरीज हो गए हैं।
कोटा शहर में लाडपुरा निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उसे 27 अप्रैल को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। प्रदेश में अब तक जयपुर में 27, जोधपुर व कोटा में 6-6, भरतपुर, भीलवाड़ा व सीकर में 2-2, अलवर, बीकानेर, नागौर व टोंक में 1-1 संक्रमित मरीज के साथ उत्तरप्रदेश के 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 856, जोधपुर में 389, कोटा में 184, अजमेर में 135, टोंक में 126, नागौर में 116, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर व भीलवाड़ा में 35-35, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, चित्तौडगढ़़ में 8, अलवर व धौलपुर में 7-7, डूंगरपुर व उदयपुर में 6-6, करौली व पाली में 3-3, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 व राजसमंद में 1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 92 हजार 506 नमूनों में से 2335 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 85 हजार 834 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 337 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2335 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2272 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।