7665
views
views
छोटीसादड़ी। कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से घोषित लॉकडाउन के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को आयुक्तालय राजस्थान सरकार मिड-डे मील (एमडीएम) भोजन के तत्वाधान में खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। पीईईओ जगदीश चंद पाठक ने बताया कि कोई भूखा न सोए की पालना में ग्राम पंचायत सुबी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 98 परिवार को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं तथा 3 किलो चावल का वितरण कार्य शुरू किया गया जिसका निरीक्षण सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सामग्री बांटी गई।