views
छोटीसादड़ी। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ, कोरोना भगाओ। इस थीम के साथ मंगलवार को प्रातः 7 बजे से स्थानीय प्रशासन,आयुष विभाग,अन्नपूर्णा रसोई व छोटीसादड़ी के सामाजिक संगठनों के सहयोग से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओ द्वारा अमृतादी क्वाथ आयुर्वेदिक काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 23 हजार लोगों को पिलाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ राजेश रेगर ने बताया कि संकट के इस दौर में लोगो को संक्रमण से बचाव का एक उपाय यह भी है कि व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो, जिससे कोरोना वायरस से शरीर में लडऩे की क्षमता आ जाए। यही वजह है कि स्थानीय प्रशासन व संस्था के निर्देश पर आयुष विभाग की ओर से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को अमृतादी क़्वाथ आयुर्वेदक काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, शरीर को निरोगी रखने, बाहरी संक्रमण से बचाव के लिए दूसरी बार नगर में घर-घर जाकर पिलाया गया। अशोक सोनी ने बताया कि आयुष विभाग, प्रतापगढ़ एवं प्रशासनिक देखरेख में चिकित्सक डॉ राजेश रेगर के मार्गदर्शन में काढ़ा तैयार किया गया। काढ़े में आयुष विभाग से प्राप्त कई प्रकार की जड़ी बूटियां डाली गई। प्रातः 4 बजे से बने काढ़े में पटवारी दीपक राव मराठा, रामचन्द्र माली, प्रदीप व्यास, अजित दुग्गड़, भोपराज जटिया,प्रकाश चंद कुमावत, सुभाष पाटीदार, देवीलाल कुमावत, अजय तम्बोली आदि का सहयोग रहा।