views
दुकानों में सोशियल डिस्टेंस की नहीं हो रही है पालना
डूंगाराम पुरोहित(ब्यूरो संवाददाता)
सिरोही | वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कोरोना संक्रमण का अंदेशा होने पर सिरोही जिले से 757 सेम्पल लिये गये, जिसमे से 753 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो यह जिले के लिये राहत भरी खबर है | सिरोही जिले की स्थिति अभी तक ग्रीन जॉन मे है लेकिन जिले मे धारा 144 व लॉक डाउन बरकरार है | केंद्र, राज्य व जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे सभी दुकाने खुल गई है| जिसमे कपड़ा, रेडीमेड कपड़ा, बर्तन सोने -चांदी, कटलरी, इलेक्ट्रॉनिक व मोबइल की दुकाने सोमवार से खुल गई है | वही किराणा, दवाई, दुध, फल व सब्जी की दुकाने पूर्व से ही खुली हुई है | सोमवार से खुली दुकानों से गांवो मे लोगो की आवाजाही बढ़ गई है, वही दुकानदार बिना सामाजिक दुरी व बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को सामान बेचते नजर आ रहे है | ग्राम पंचायत सिलदर ने भी ऐतिहात के तोर पर भारत सरकार व राज्य सरकार गृह मंत्रालय व डीएम के आदेशानुसार आदेश जारी कर सभी दुकानदारों को लॉक डाउन की पालना करने, भीड़ भाड़ नहीं करने, दुकानों के आगे 2-2 गज की दुरी पर गोल घेरे बनाने, दुकानदार व ग्राहकों को आवश्यक रूप से मास्क पहने एवं किसी भी व्यक्ति को दुकान मे प्रवेश नहीं देने को कहा गया है | परन्तु दुकानदारों द्वारा बिना मास्क के ग्राहकों व सामाजिक दुरी का उलंघन करते हुए कई ग्राहक दुकानों के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे है | आख़िरकार मे लॉक डाउन के नियमों व सामाजिक दुरी की धज्जिया उडाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय प्रशासन की ओर से दरियादिली साफ तोर पर दिखाई दे रही है |
धड़ल्ले से बिक रहे है गुटखा, तम्बाकू व बीडी
गुटखा, तम्बाकू व बीडी समेत धूम्रपान वस्तुओ की पाबन्दी के वाबजूद भी इन चीजों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है | वही ये सारी वस्तुओ के भाव सातवे आसमान को छु रहे है | दुकानदार 10 रूपये की तम्बाकू 60, 5 रूपये वाला गुटखा 25 व 10 वाला 40 रूपये जैसी मनमानी कीमतों मे बेच रहे है |