views
123 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संख्याा बढ़कर हुई 3009, प्रदेश के जौधपुर जिले में मिले सर्वाधिक 73 नए मरीज,
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में सोमवार सुबह तक 9 जिलों में 123 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक जोधपुर में 73, चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमन्द में 2, बिकानेर, अलवर व उदयपुर में 1-1 नए मरीज का पता चला है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना के 3009 मरीज हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से जयपुर में चार कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 75 पहंुच गया है।
प्रदेश में सोमवार सुबह 9 बजे तक जयपुर में 1005, जोधपुर में 705, कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, नागौर में 118, भरतपुर में 114, चित्तौड़गढ़ में 86, बांसवाड़ा में 66, झुंझुनू में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38 एवं भीलवाड़ा में 37, जैसलमेर में 35, पाली में 24, दौसा में 21, उदयपुर में 15 व चूरू में 14, धौलपुर-अलवर में 12-12, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7 व सीकर में 6, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 4-4, करौली में 3, बाड़मेर में 2 मरीज है। वहीं बारा जिले में एक कोरोना संक्रमित है।
राहत की बात यह है कि अब तक 1356 संक्रमित मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 923 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब प्रदेश में 1578 एक्टिव मरीज हैं। राजस्थान में कुल 3009 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2946 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।