64281
views
views
चितौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा नगर में अब तक 87 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आईजी उदयपुर संभाग बिनीता ठाकुर सोमवार सुबह निम्बाहेड़ा में पहुँची और हॉट स्पॉट जॉन का जायजा लिया।आईजी बिनीता ठाकुर ने पुलिस दलबल के साथ हॉटस्पॉट इलाके का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था समेत बारीकियों को भी परखा। इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर चेतन कलक्टर चेतन राम देवड़ा, एसपी दीपक भार्गव, डिप्टी जगराम मीणा ,प्रभारी अधिकारी हेमेंद्र नागर आर ए एस, कोतवाली व सदर थानाधिकारी भी थे।