views
चित्तौड़गढ़। सांसद सी पी जोशी ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्रियों को पत्र लिखकर एम्स से विशेष टीम भेजने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सांसद जोशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे को पत्र लिखकर अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ ( राज . ) के निम्बाहेडा उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीव्र गति से वृद्धि हुई है। विगत 4 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है तथा जिस गति से यह संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए आने वाले दिनों में इस संख्या में ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है। उन्होंने अचानक से कोरोना हॉटस्पॉट बने निम्बाहेडा में संक्रमितों का पता लगाने व अन्य चिकित्सकिय सहायता के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) से विशेष टीम निम्बाहेडा भेजने की मांग की है।