4935
views
views
सिरोही | लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है | लॉक डाउन मे आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के माध्यम से दी जा रही है | इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन मे नीयूक्त चिकित्सक व पेरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह व हाइपरस्ट्रोन की जांच एवं उपचार के साथ -साथ गर्भवती महिलाओ की एएनसी जांच कर रहे है | मोबाइल ओपीडी टीम के डॉ. कानसिंह, जीएनएम इरफान खान, एएनएम परमेश्वरी विश्नोई व सुशीला चौधरी ने सिरोही जिले की सनपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत रानेला गांव मे दो गर्भवती महिलाओ समेत कुल 71 मरीजों की जांच कर दवाई वितरण व उपचार किया | इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि कल्याण सिंह, उप सरपंच डायाराम रेबारी व अध्यापक राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे |