views
सीधा सवाल। सिरोही। लॉकडाउन के चालीस दिन बाद सिरोही ग्रीन जिला होने पर मिली छूट का असर सबसे ज्यादा आबकारी कार्यालय व शराब की दुकानों पर देखने को मिला है। जिनकों दुकानें आवंटित हुई हैं, वो लम्बी दूरी तय करके अनुमति पत्रों की आवश्यक कार्यवाही हेतु आबकारी कार्यालय पहुंचे । दुकान आवंटित होने के बाद पुरा अप्रैल माह में दुकान नहीं खोल पाए । ऐसे में नुकसान के अंदेशे से अब जान जोखिम में डालकर जल्दी दुकान खोलने को आतुर दिखें।आबकारी कार्यालय के बाहर व आसपास लगभग 40 -50 गाडियों का तांता लगा। जिन महिलाओं के नाम से दुकानें खुली हैं वें भी नजर आईं ।शराब की दुकानों पर खरीदने वालों की भीड़ नजर आई । सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करवाने को माकूल पुलिस व्यवस्था की सख्त आवश्यकता महसूस की गई । कर्मचारी नेता राव गोपालसिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा से ठेकों पर विशेष निगरानी दल रखने की अपील की । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से ठेकेदारों को सोशल डिस्सटेन्सिंग की पालना कठोरता से करवाने की गुहार की । यदि सावधानी नहीं रखीं तो शराब के ठेकों से संक्रमण फैलाने का अंदेशा रहेगा । प्रवासी व कोरोन्टाइन लोगों की विशेष निगरानी की जरुरत हैं । जिसका ध्यान संबंधित कोरोना योद्धाओं को रखना होगा ।