5166
views
views
सीधा सवाल।अमीरगढ़।गुजरात के बनासकांठा जिले में अमीरगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में पत्रकारिता के साथ जन सेवा में इन दिनों निस्वार्थ भाव से जुटे पत्रकार भंवरलाल मीणा भी कोरोनाा वारियर्स बनकर पुलिस के साथ रात दिन मानव सेवा में जुटे हैं। कोरोना महामारी में पुलिस जवानों के बीच खड़े रहकर सेवा करते जवानों को नींबू शरबत, मास्क इत्यादि वितरण कर रहे हैं। आदिवासी निसहाय विधवा के पहाड़ी इलाकों में घर जाकर आटा, चावल, मिर्च मसाला, तेल की कीट दानदाताओ के सहयोग से वितरण की गई।