5817
views
views
सीधा सवाल।अमीरगढ़।कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से लॉकडाउन जहीर क्या तब गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को घर पर पहुंचने की मंजूरी गुजरात-राजस्थान की सरकार ने दी। मजदूर चलते या जो मिला वह वाहन से गुजरात की अमीरगढ़ चेकपोस्ट तक पहुंचे गरमी के मौसम की आग बरसाती गरमी गोद मे ओर हाथ की उंगली पर छोटे बच्चे वही सर पर सामान का थेला रास्ते मे सारे होटल,ढाबे बध न समय से पानी नहीं खाने को भोजन जैसे वैसे बोडर तक पहोचने पर हास् हम....वतन की जमी पर पहोच गए इतनी परेशानी का सामना करके आये मजदूरों की जुबा पर एकही बात थी रुकी सुकी खाये गे लेकिन परदेस नहीं जायेंगे।