70623
views
views
चित्तौड़गढ़। लॉक डाउन 3 में सरकार की ओर से मदिरा की दुकानों को छूट दी गई है। इस छूट के पहले ही दिन मदिरा की दुकानों के सामने भारी भीड़ देखने को मिली है। लोग कहीं तो कतार में नजर आए तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे। दुकानें खुलने के कुछ समय बाद ही बंद करने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगी, लेकिन जिला आबकारी अधिकारी ने ऐसी किसी जानकारी मिलने से इंकार किया है। ना ही इनके पास कोई लिखित आदेश मिला है।
राजस्थान में कोरोनावायरस के संकट के दौर में सरकार की ओर से लॉक डाउन 3 की घोषणा की गई है। इसकी घोषणा के साथ ही सोमवार से यह लागू भी हो गया है। लॉक डॉउन 3 में दुकान खोलने का समय बढ़ाया है तो कुछ नई दुकानों को भी खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें राज्य सरकार की ओर से लाइसेंसी शराब की दुकान खोलने की भी अनुमति मिली है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब की दुकानें खोली गई है। काफी दिनों से बंद पड़ी शराब की दुकान खोलने के साथ ही शराब पीने के शौकीन लोगों की मौज हो गई है। पहले ही दिन दुकानों के सामने शराब के शौकीन लोगों की भीड़ देखने को मिली है। कई दुकानों पर हालात चौंकाने वाले थे। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कतई नहीं कर रहे थे। लोग कतार में तो खड़े थे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे थे। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। गनीमत यह है कि निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र को छोड़ कर अभी तक जिले के अन्य क्षेत्रों में कहीं भी कोरोनावायरस के रोगी सामने नहीं आया है। जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर ने बताया कि उन्हें दुकानें बंद करने को लेकर कोई आदेश नहीं मिले हैं। आदेश मिलते हैं उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।