19110
views
views
सिरोही। शिवगंज उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मोरली अधिनस्थ बारेवडा गांव अन्य राज्यों से आए प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी। एएनएम मंजुला ने ग्रामीणों को सामाजिक दूरी रखते हुए कार्य करने ,बच्चों एवम् बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर निकलने तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। दो दिनों के अंदर ग्राम में बाहर आए लोग घरों में ही रहने का आव्हान किया।उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सख्ती से घर में रहने का आदेश दिया गया। । मौके पर दिनेश कुमार , जशोदा,पंकु एवं एडवोकेट मेघ सूर्या के साथ मिशन सूर्योदय की पूरी टीम का सहयोग रहा ।