11382
views
views
सीधा सवाल। आहोर। जिला कलेक्टर जालोर को पत्र सौंपकर कर विभिन्न राज्यो में क्वारेंटइन्ट किये लोगो को तत्काल प्रभाव से लाने, प्रवासियों को लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करवाने व प्रवासियों को अन्य राज्य में लेने जाने के लिए निजी वाहनों को अनुमति देने एवं आपातकाल में तुंरत प्रभाव से अन्य जिले/राज्य में जाने का पास जारी करवाने तथा प्रवासियों को राशन पानी उपलब्ध करवाने के लिए हेल्प लाइन स्थापित करने सहित स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली , पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत, प्रधान धुखाराम, सुरेश सोलंकी व मुकेश राजपुरोहित मौजूद रहे।