views
तखतगढ़ | कस्बे के महावीर बस्ती में मंगलवार को जीनगर समाज के एक परिवार ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए एक सादे समारोह में सादगी पूर्ण तरीके से शादी कर एक मिसाल कायम की । शादी में ना बैंड ना ही घोडा ना ही कोई अन्य तामझाम ,इस शादी में पंडित राजेन्द्र अवस्थी की मंत्रोच्चार गूंज जरूर थी I 4 बारातियों को बुलाया गया | लॉक डाउन के बीच चर्चा का विषय बन गया यह सादगी भरा शादी कार्यक्रम | जानकारी के अनुसार तखतगढ़ कस्बे के महावीर बस्ती निवासी सोहनलाल जीनगर की पुत्री खुशबू (26 वर्ष )की शादी तयतिथि के अनुसार दुल्हा रामलाल(29वर्ष )बारात झाब -चितलवाना जिला जालौर से आई हुई थी | बारात में चार लोगों ही शामिल थे | वही वधु पक्ष के पिता समेत 4 परिजनों ही मौजूद रहे I उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेशो के तहत सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए यह सादगी और रीति-रिवाज से विवाह संपन्न करवाया गया |